सवाईमाधोपुर : बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी कुंद्रा तीन दिन तक रणथम्भौर की निजी यात्रा के बाद शुक्रवार को मुंबई पहुंच गई। इस दौरान उन्होंने रणथम्भौर के तीन दिन की यादों को सोशल मीडिया पर शेयर किया। शिप्पा शेट्टी कुंद्रा ने रणथम्भौर का एक वीडियो शेयर कर लिखा कि इन सभी जंगली जानवरों को देखना कितना अविश्वसनीय अनुभव था… सबसे बढ़कर बाघिन रिद्धी और उसके शावकों को उनके प्राकृतिक आवास में दुर्लभ रूप से देखना सीखने का एक ऐसा चरण था और बहुत रोमांचकारी था। यह न केवल बच्चों के लिए, बल्कि हमारे लिए भी बहुत रोमांचकारी था। यहां का सूर्योदय का सीन बहुत ही शानदार था।
शिल्पा शेट्टी ने रणथम्भौर को 10 में से 10 नंबर दिए है। इसी के साथ ही इस खूबसूरत यात्रा को संभव और इतना यादगार बनाने के लिए पूर्व वन मंत्री बीना काक, रणथम्भौर के सीसीएफ अनूप केआर और डीएफओ रामानंद भाकर का आभार जताया। उन्होंने अपनी पोस्ट के अंत में सभी को ठेठ राजस्थानी अंदाज में खम्मा-घणी भी की। शिल्पा शेट्टी ने अपनी तीन दिन की रणथम्भौर यात्रा के दौरान जोन नम्बर तीन में बाघिन रिद्धि और उसके शावकों के दीदार किए थे। जिसे उन्होंने बहुत यादगार लम्हा बताया है। इसी के साथ ही उन्होंने यहां जोन नम्बर छह में भी सफारी की थी। सोशल मीडिया पर एक मिनट की वीडियो समरी में उन्होंने इन सब यादगार पलों को शेयर किया है, जिसमें मगरमच्छ, सांभर और बाघिन रिद्धि को शामिल किया है। शिल्पा शेट्टी यहां ताज ग्रुप की होटल सवाई विलास ने रूकी थी। इस दौरान उन्होंने यहां होली फेस्टिवल भी सेलिब्रेट किया था।