राष्ट्रपति ने तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की, मलबे में अब भी जारी है खोज अभियान
सेंटो डोमिंगो : (Santo Domingo) डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सेंटो डोमिंगो में मंगलवार सुबह एक भयावह हादसे में ‘जेट सेट'( ‘Jet Set’) नाइट क्लब की छत ढह गई, जिसमें 79 लोगों की मौत हो गई और 155 से अधिक लोग घायल हुए हैं। हादसे के वक्त क्लब में मशहूर गायिका रूबी पेरेज की प्रस्तुति चल रही थी।
घटनास्थल पर मौजूद आपातकालीन सेवाओं के प्रमुख मेजर जनरल जुआन मैनुअल मेंडेज (Major General Juan Manuel Mendez) ने देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस में जानकारी दी कि मृतकों में गायिका पेरेज (59) के अलावा पूर्व मेजर लीग बेसबॉल पिचर ऑक्टेवियो डोटेल, पूर्व खिलाड़ी टोनी ब्लैंको, और मोंटेक्रिस्टी प्रांत की गवर्नर नेल्सी क्रूज भी शामिल हैं।
छत गिरने का कारण अब तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, वहीं पुलिस और राहत दल अब भी मलबे में दबे लोगों की तलाश में जुटे हैं। हालांकि, अधिकारियों का कहना है कि अब जीवित बचे लोगों की संभावना बेहद कम है।
राष्ट्रपति और वैश्विक सितारों ने जताया शोक
राष्ट्रपति लुइस एबिनेडर (President Luis Abinader) ने इस दुखद हादसे को लेकर तीन दिन के राष्ट्रीय शोक की घोषणा की है। संस्कृति मंत्री रॉबर्टो एंजेल साल्सेडो और सैंटो डोमिंगो की मेयर कैरोलिना मेजिया डे गैरिगो ने भी हादसे पर गहरा शोक जताया है।
डोमिनिकन मूल के अंतरराष्ट्रीय संगीतकार जुआन लुइस गुएरा, प्यूर्टो रिको के डैडी यांकी, और न्यू यॉर्कर कलाकार मार्क एंथनी ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से शोक प्रकट करते हुए लिखा कि “इस पीड़ा को व्यक्त करने के लिए शब्द नहीं हैं।”