spot_img
HomeINTERNATIONALSan Francisco : भारत के पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार यूएसआईएसपीएफ के...

San Francisco : भारत के पूर्व रक्षा सचिव अजय कुमार यूएसआईएसपीएफ के बोर्ड सलाहकार नियुक्त

सैन फ्रांसिस्को : (San Francisco) भारत के पूर्व रक्षा सचिव डॉ. अजय कुमार (Former Defense Secretary of India Dr. Ajay Kumar) को अमेरिका-भारत रणनीतिक एवं साझेदारी फोरम (यूएसआईएसपीएफ) में बोर्ड सलाहकार के तौर पर शामिल किया गया है। कुमार को भारत के रक्षा सचिव के तौर पर अगस्त 2019 से अक्टूबर 2022 के बीच रक्षा क्षेत्र की संपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी गई थी। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स में दी गई है।

यूएसआईएसपीएफ के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मुकेश अघी (USISPF President and Chief Executive Officer (CEO) Mukesh Aghi) ने कहा है कि कुमार के पास रक्षा और उभरती हुई प्रौद्योगिकियों के बीच अहम तालमेल की तीन दशकों की समझ और विशेषज्ञता है। वह रक्षा उत्पादन विभाग में भी सचिव के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं।डॉ. कुमार ने कहा है कि दोनों देशों के संबंधों के इतिहास के अत्यंत महत्वपूर्ण समय में अमेरिका-भारत रणनीतिक नीति फोरम के सलाहकार बोर्ड में आमंत्रित किया जाना उनके लिए सौभाग्य की बात है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर