spot_img

Sambhal: उप्र: संभल कोल्ड स्टोरेज के दो मालिक गिरफ्तार

Sambhal

संभल:(Sambhal) उत्तर प्रदेश पुलिस (Uttar Pradesh Police) ने संभल जिले में स्थित उस कोल्ड स्टोरेज के दो मालिकों को गिरफ्तार किया है, जिसकी छत गिरने से 14 लोगों की मौत हो गयी थी।

संभल के जिलाधिकारी मनीष बंसल ने शनिवार को कहा, ‘‘कोल्ड स्टोरेज के मालिकों अंकुर अग्रवाल और रोहित अग्रवाल को हल्द्वानी (Uttarakhand district) से गिरफ्तार किया गया है।’’ बंसल ने शुक्रवार को बताया था कि छत गिरने की इस घटना में 14 लोगों की मौत हो गई है और 10 लोगों को सुरक्षित बचाया गया है।

उन्होंने बताया कि मुरादाबाद के एक अस्पताल में चार लोगों का इलाज चल रहा है, जबकि छह को छुट्टी दे दी गई है। संभल दिल्ली से लगभग 158 किलोमीटर और राज्य की राजधानी लखनऊ से 350 किलोमीटर दूर है।

इस बीच शुक्रवार को मुरादाबाद के आधिकारिक दौरे पर आए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ उस अस्पताल में भी गए थे, जहां घायलों का उपचार चल रहा है। योगी ने घायलों से मुलाकात कर उनका हालचाल पूछा और अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने हादसे में मारे गए प्रत्येक व्यक्ति के परिजनों को दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि और गंभीर रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये की सहायता राशि देने की घोषणा की है। उन्होंने हादसे में घायल हुए लोगों को नि:शुल्क इलाज उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री ने छत गिरने की इस घटना की जांच के लिए एक समिति का गठन किया है। इससे पहले, पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) शलभ माथुर ने बताया था कि कोल्ड स्टोरेज के मालिकों अंकुर अग्रवाल और रोहित अग्रवाल के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है।

New Delhi : डीके शिवकुमार के खिलाफ जांच रोकने की मांग वाली याचिका पर सुनवाई 10 मार्च को

नई दिल्ली : (New Delhi) दिल्ली उच्च न्यायालय (Delhi High Court) ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में आरोपित और कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार...

Explore our articles