India Ground Report

Sambhal : संभल जिला में गाेयल ग्रुप की चीनी मिलाें पर दूसरे दिन भी आयकर विभाग की कार्रवाई जारी

संभल : (Sambhal) उत्तर प्रदेश के जिला जनपद संभल में गाेयल ग्रुप (Income Tax Department’s crackdown on the Goyal Group) की चीनी मिलाें पर आयकर विभाग की कार्रवाई दूसरे दिन भी जारी रही। जिले में असमोली और रजपुरा में स्थित चीनी मिलों पर आयकर विभाग के अधिकारी दस्तावेज खंगाल रहे हैं। मिल के बाहर सुरक्षाबल के जवान तैनात है। आयकर विभाग की टीमाें ने गोयल ग्रुप की संभल जिले में स्थित दाे चीनी मिलाें और बिजनाैर और बरेली जिले में

स्थित एक-एक चीनी मिलों पर दिल्ली और लखनऊ से आए आयकर विभाग (Income Tax Department officials from Delhi and Lucknow) के एक साै से अधिक अधिकारी व कर्मचारी 60-70 गाड़ियों के काफिले के साथ बुधवार सुबह 5 बजे छापा मार था। अधिकारियों के अचानक पहुंचने से ग्रामीण, किसान और मिल के कर्मचारियों में हड़कंप मच गया था। असमोली की धामपुर

बायो ऑर्गेनिक्स यूनिट और रजपुरा की धामपुर शुगर मिलाें (Bio Organics Unit and the Dhampur Sugar Mills) में आयकर विभाग की यह कार्रवाई 2८ घंटे से अधिक समय से जारी है। इन मिलों के मुख्य द्वार पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल के जवान तैनात किए गए हैं। मुरादाबाद मंडल के स्थानीय अधिकारियों को इस छापामारी की कोई जानकारी नहीं दी गई थी। माना जा रहा है कि यह कार्रवाई टैक्स चोरी के संदेह में की जा रही है। कल मजदूरों को मिलाें में प्रवेश नहीं दिया गया था, लेकिन आज उन्हें अंदर जाने की अनुमति मिल गई है।

उल्लेखनीय है कि गोयल ग्रुप चीनी, रसायन, इथेनॉल और बिजली सह-उत्पादन के निर्माण और बिक्री में शामिल है। यह समूह हर्बल उत्पादों का भी उत्पादन करता है। धामपुर ग्रुप की चीनी मिलों में बनने वाली चीनी का निर्यात विदेशों में भी किया जाता है।

Exit mobile version