जनपद संभल की असमोली शुगर मिल पर इनकम टैक्स का छापा,60-70 गाड़ियों से आए 100 अधिकारी, मौके पर पीएसी के जवान तैनात
संभल : (Sambhal) उत्तर प्रदेश के संभल जिले की असमोली शुगर मिल पर बुधवार सुबह आयकर विभाग की टीम (Income Tax Department team) ने छापा मारा। सुबह करीब 7 बजे शुरू हुई इस कार्रवाई में 100 से ज्यादा अधिकारी शामिल हैं। परिसर के बाहर पीएसी के जवानों को तैनात किया गया है। मिल संचालक पर टैक्स चोरी का आरोप है।
बताया जा रहा है कि आयकर विभाग (Income Tax Department) के अधिकारी 60-70 गाड़ियों के काफिले में मिल पहुंचे हैं। पीएसी के जवानों ने पूरे शुगर मिल परिसर को अपने कब्जे में ले लिया है। छापेमारी के दौरान मिल के अंदर मौजूद किसी भी व्यक्ति को बाहर जाने की अनुमति नहीं दी गई। इसी तरह, ड्यूटी पर आने वाले मजदूरों और कर्मचारियों को भी गेट पर ही रोक दिया गया, जिससे उन्हें परिसर में प्रवेश नहीं मिल सका। इस कार्रवाई से किसानों, मजदूरों और स्थानीय ग्रामीणों में हड़कंप मच गया।



