मुंबई: मुंबई पुलिस ने हाल ही में अभिनेता सैफ अली खान पर हमला करने के लिए इस्तेमाल किए गए चाकू का तीसरा हिस्सा बरामद किया है। यह हिस्सा आरोपी शरीफुल ने बांद्रा झील के पास फेंक दिया था। इससे पहले घटनास्थल से चाकू का एक हिस्सा मिला था, जबकि सैफ के शरीर में घुसे 2.5 इंच के चाकू का दूसरा हिस्सा सर्जरी के दौरान निकाला गया था।
सैफ अली खान ने अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर से की मुलाकात
हमले के बाद सैफ अली खान ने अस्पताल में इलाज के दौरान उन्हें अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो ड्राइवर भजन सिंह से मुलाकात की और उनके प्रति आभार जताया। सैफ और उनकी मां शर्मिला ने ड्राइवर का शुक्रिया भी अदा किया।
सैफ अली खान का बयान दर्ज
पुलिस ने हमले के छह दिन बाद, 21 जनवरी को सैफ अली खान का बयान दर्ज किया। सैफ पर 15 जनवरी को उनके घर सतगुरु शरण अपार्टमेंट में हमला किया गया था, जिसके बाद सैफ खुद अस्पताल पहुंचे। इलाज के बाद उन्हें 21 जनवरी को अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। हमले के बाद, सैफ ने सतगुरु शरण अपार्टमेंट छोड़कर फॉर्च्यून हाईट्स स्थित अपने पुराने घर में रहने आ गए हैं।
पुलिस द्वारा क्राइम सीन की पुनरावृत्ति
मुंबई पुलिस ने मंगलवार को हमले के क्राइम सीन की दो बार पुनरावृत्ति की। पुलिस ने आरोपी शरीफुल इस्लाम को सैफ के घर से करीब 500 मीटर दूर ले जाकर घटना का अनुकरण किया। पुलिस के मुताबिक, आरोपी बाथरूम की खिड़की से सैफ के घर में घुसा था और हमले के बाद वहीं से बाहर निकला। गार्ड सो रहे थे, और आरोपी ने मेन गेट तथा गलियारे में CCTV न होने का फायदा उठाया। आरोपी ने चुपके से जूते उतार दिए और मोबाइल स्विच ऑफ कर दिया था।
आरोपी की टोपी से मिले बाल, DNA टेस्ट के लिए भेजे गए
सैफ के बेटे जहांगीर के कमरे से आरोपी की टोपी बरामद की गई, जिसमें कुछ बाल मिले। पुलिस ने इन बालों को DNA टेस्ट के लिए भेज दिया है।
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया
मुंबई पुलिस ने आरोपी शरीफुल इस्लाम को 19 जनवरी की देर रात गिरफ्तार किया था। इस मामले की जांच अब अजय लिंगनुरकर को सौंपी गई है, जबकि पहले सुदर्शन गायकवाड़ इस केस की जांच कर रहे थे। पुलिस ने IO (Investigating Officer) को हटाने की वजह नहीं बताई है।