Saharsa : महिलाओं में जागृति लाने के लिए मातृशक्ति सम्मेलन 8 अगस्त को आयोजित

0
136

सहरसा : शहर के पंचवटी चौक स्थित राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ कार्यालय में रविवार को अनुषांगिक संगठन मातृशक्ति समन्वय की बैठक आहूत की गई।इस बैठक में मातृशक्ति समन्वय के द्वारा विभाग स्तरीय मातृशक्ति सम्मेलन 8 अगस्त को पूजा बैंक्विट हॉल में आयोजित करने का निर्णय लिया गया है। ज्ञात हो कि यह कार्यक्रम मातृशक्ति समन्वय के द्वारा पूरे देश में विभाग स्तर पर आयोजित हो रहा है।उसी कड़ी में कोशी विभाग को इस कार्यक्रम के लिए चुना गया है।इस कार्यक्रम में समाज के सभी क्षेत्र की महिलाएं छात्राओं का प्रतिनिधित्व होना सुनिश्चित हुआ है।

इस कार्यक्रम में उद्घाटनकर्ता के रूप में मातृशक्ति समन्वय की राष्ट्रीय संयोजिका महाराष्ट्र से मीनाक्षी पेशवे एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह जयप्रकाश विश्वविद्यालय छपरा के सिंडिकेट सदस्य डॉ पूनम सिंह भी उपस्थित होंगी। इसके अलावा सहरसा मधेपुरा सुपौल कोसी विभाग से सभी क्षेत्र की महिलाओं का समागम होगा।

इस कार्यक्रम कि विभाग संयोजिका लाजवंती झा ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे 4 सत्रों में आयोजित होगा। इसमें उद्घाटन सत्र के अलावा अलग-अलग विषय पर अलग-अलग सत्र होंगे ।उद्घाटन सत्र में “भारत का महिला विषयक चिंतन” पर राष्ट्रीय संयोजिका मीनाक्षी पेशवा के द्वारा विषय रखा जाएगा। इसके अगले सत्र में स्थानीय महिला स्थिति समस्या और समाधान के विषय पर चर्चा की जाएगी तथा समापन सत्र में देश के विकास में महिलाओं की भूमिका के ऊपर चर्चा होगी।

उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य महिलाओं में जागृति लाना है ।महिलाओं के साथ साथ समाज को इस बात से अवगत कराना है कि महिलाओं की समस्या केवल महिलाओं की नहीं बल्कि पूरे समाज की है ।इस कारण पूरे समाज का नजरिया और रूढ़िवादी विचार व्यवहार को बदलने की जरूरत है ।इसके लिए केवल स्त्रियों की सक्रियता काफी नहीं है ।इस युगान्तकारी समाजिक बदलाव के लिए समाज के विभिन्न घटकों को आगे लाने के लिए प्रेरित करना इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।

इस कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पंजीयन कराना अनिवार्य होगा पंजीयन के लिए 9431810489,7992277882संपर्क सूत्र है। इसके अलावा जिनका पंजीयन नही हो सकेगा वे कार्यक्रम स्थल पूजा बैंकेट सुबह 8 बजे से 11 बजे तक संपर्क कर कार्यक्रम में भाग ले सकेंगे। इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम विभाग के सदस्य के रूप में नमिता पाठक, पूजा सिंह राठौड़,रंजू झा,यशपाल कौर ,गुड़िया कुमारी,अंजू कुशवाहा,मंजू वत्सयल आदि मौजूद रहें।