Rudrapur: राइजिंग फाउंडेशन ने गणेश गार्डन लगाए फलदार और छायादार पौधे

0
215

रुद्रपुर :(Rudrapur) आओ पेड़ लगाओ अभियान के अंतर्गत रुद्रपुर राइजिंग फाउंडेशन ने रविवार को गणेश गार्डन में 50 फलदार और छायादार पौधे लगाए। कालोनी वासियों ने इन पौधों के सरक्षण की जिम्मेदारी ली।

राइजिंग फाउंडेशन का पिछले एक माह से पेड़ लगाओ अभियान चल रहा है। शहर की कई कालोनियों में संस्था 500 से अधिक पौधे लगा चुकी है। आज भी फाउंडेशन द्वारा गणेश गार्डन में अमरूद,नींबू,कचनार, हर सिंगार, अमलताश आदि विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपे । कालोनी वासियों ने भी अभियान में बढ़ चढ़ कर भागीदारी की। फाउंडेशन अध्यक्ष विजय आहूजा ने पर्यावरण संरक्षण के लिए लोगों से पौधे लगाने और उनकी देखभाल की जिम्मेदारी उठाने की अपील की।

उन्होंने कहा कि प्रकृति संरक्षण के लिए पौधरोपण जरूरी है। हर संभव यह प्रयास किया जाए कि अधिक से अधिक वृक्षारोपण व जल संचय किया जाए, जिससे बेहतर कल का निर्माण हो सके। उन्होंने कहा कि पौधे लगाने के साथ-साथ उसके संरक्षण की जिम्मेदारी भी हम सभी की है। यदि धरती से पेड़ पौधे लुप्त हुए तो मानव जीवन खतरे में पड़ जाएगा।

इस अवसर पर ओंकार सिंह,संजय ठुकराल, प्रभाकांत दुबे, योगेश यादव , रामकुमार, मनीष ,यशवंत मेवाड़ी, उपकार गोड ,महेश आर्य,विपिन अरोरा,सुनील शर्मा,अनूप दास, महेश कुशवाहा, सुमन मिश्रा, पिंकी तिवारी, मैरी थापा, दीपा राय,सोनम सिंह आदि मौजूद थे।