spot_img
HomelatestRudraprayag : निजी स्वार्थ के लिए केदारनाथ यात्रा में बनाई जा रही...

Rudraprayag : निजी स्वार्थ के लिए केदारनाथ यात्रा में बनाई जा रही भ्रामक reels

बुजुर्ग महिला को उपचार नहीं मिलने से संबंधित वायरल वीडियो का सीएमओ ने किया खंडन

रुद्रप्रयाग : गौरीकुंड के समीप इंदौर की एक महिला घोड़े से गिरकर चोटिल हो गई, जिसका स्वास्थ्य विभाग की ओर से त्वरित इलाज किया गया। यात्री को इलाज समय पर मिलने के बाद भी कुछ असामाजिक लोगों ने अपने निजी स्वार्थ के लिए उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इन असामाजिक लोगों की ओर से केदारनाथ यात्रा के दौरान दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल उठाए गए हैं। ऐसे में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) ने मामले का संज्ञान लेते हुए सोशल मीडिया पर प्रसारित वीडियो का खंडन करते हुए उक्त महिला के इलाज एवं अन्य सुविधाओं की जानकारी साझा की।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एचसीएस मर्तोलिया ने बताया कि सोशल मीडिया पर गौरीकुंड के समीप घोड़े से गिर जाने पर इंदौर निवासी एक बुजुर्ग महिला को समय से उपचार नहीं मिलने संबंधित वीडियो वायरल किया जा रहा है। यह वीडियो भ्रामक एवं तथ्यहीन है। गौरीकुंड स्वास्थ केंद्र में उक्त महिला को समय से उपचार दिए जाने के साथ ही महिला का एक्स-रे किया गया और टांके भी लगाए गए हैं। प्राथमिक उपचार के उपरांत उन्हें अग्रिम यात्रा न करने की सलाह भी दी गई, मगर उन्होंने अपनी मर्जी से यात्रा जारी रखने का निर्णय लिया।

केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य सुविधाएं सुचारू रूप से संचालित हैं। मार्ग पर विभिन्न पड़ावों पर कुल 13 स्वास्थ्य केंद्र हैं, जिनमें डॉक्टर एवं नर्सिंग स्टाफ यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं को लगातार सेवाएं दे रहे हैं। पैदल यात्रा मार्ग पर हर डेढ़ किलोमीटर के दायरे में एक चिकित्सा इकाई स्थापित है।

सीएमओ ने बताया कि शनिवार को ओपीडी के माध्यम से 2890 तीर्थयात्रियों को उपचार किया गया। अब तक ओपीडी एवं इमरजेंसी के माध्यम से 73,296 श्रद्धालुओं का उपचार किया गया है। इसके साथ ही 4968 श्रद्धालुओं को ऑक्सीजन की सुविधा और 30,982 की स्क्रीनिंग भी कराई गई है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य विभाग केदारनाथ धाम यात्रा पर आने वाले सभी श्रद्धालुओं की सेवा में तत्पर है और उनकी यात्रा सुखद एवं सुगम बनाने के लिए लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर