spot_img
Homecrime newsRudraprayag : हेली टिकटों के नाम पर लाखों रुपये की ठगी, तीर्थयात्रियों...

Rudraprayag : हेली टिकटों के नाम पर लाखों रुपये की ठगी, तीर्थयात्रियों से अपील-अधिकृत वेबसाइट से हेली टिकट करें बुक

रुद्रप्रयाग : हेली टिकट के नाम फर्जी बेबसाइट से लाखों की धनराशि की ठगी करने का मामला सामने आया है। दो लोगों ने पुलिस में ठगी के मामले दर्ज किए गए हैं। पुलिस लगातार यात्रियों को केदारनाथ धाम यात्रा के लिए संचालित हो रही अधिकृत वेबसाइट से हेलीकॉप्टर टिकट बुक करने को लेकर निरंतर जागरूक कर रही है। इसके बावजूद यात्री साइबर ठगों के जाल में फंसते जा रहे हैं।

शिकायतकर्ता चंद्रम अग्रवाल पुत्र स्वर्गीय राकेश अग्रवाल निवासी छोटी गैबी सिगरा वाराणसी उत्तर प्रदेश ने शिकायत की कि आकाश सिंह नाम के व्यक्ति ने हेलीकॉप्टर टिकट दिलाने के नाम पर उनसे 80 हजार रुपये की ठगी कर ली है और अब उससे सम्पर्क नहीं हो पा रहा है और ना ही उनको कोई टिकट मिला है। दूसरी शिकायत श्याम लाल शाह पुत्र लोनी प्रसाद निवासी कमरोली, थाना कमरोली तहसील मुसाफिरखाना जिला अमेठी उत्तर-प्रदेश ने शिकायत की कि एक अज्ञात व्यक्ति जिसका मोबाइल नम्बर उनके द्वारा बताया गया उनको व उनके सहयात्रियों को केदारनाथ धाम यात्रा के लिए हेलीकॉप्टर टिकट दिलाने का भरोसा देकर कुल 91,800 रुपये ले लिए हैं और अब उससे सम्पर्क नहीं हो पा रहा है। इन दोनों शिकायतों के आधार पर थाना गुप्तकाशी पर ठगी करने के अलग-अलग दो मुकदमे पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित की गयी है।

पुलिस अधीक्षक डा. विशाखा भदाणे ने कहा कि पुलिस की सभी से अपील है कि केदारनाथ धाम यात्रा पर संचालित होने वाली हेलीकॉप्टर सेवाओं के नाम से आने वाली कॉल्स, सोशल मीडिया साइट्स के झांसे में आने से बचे। पुलिस स्तर से शिकायत मिलने पर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की जायेगी। आपकी जागरुकता ही आपको साइबर ठगी से बचा सकती है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर