रोहतक : पीजीआईएमएस के हड्डी रोग विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. उमेश यादव को लुधियाना में विश्व विख्यात फांउडेशन फॉर एडवांसमेंट ऑफ इंटरनेशनल मेडिकल एजेकुशन एंड रिसर्च एफएआईएमईआर फैलोशिप से नवाजा गया, जिसे फिलाडेल्फिया, यूएसए द्वारा मान्यता प्राप्त है। पीजीआई कुलपति डॉ. अनिता सक्सेना, कुलसचिव डॉ. एचके अग्रवाल, निदेशक डॉ. एसएस लोहचब विभागाध्यक्ष डॉ. रूप ने डॉ. यादव को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी।
डॉ. उमेश ने बताया कि दो साल की एफएआईएमईआर फैलोशिप के तहत उन्होंने वन मिनट परसेप्टर तरीके के माध्यम से अध्ययन पर प्रोजेक्ट किया था जिसे लुधियाना में बेस्ट पोस्टर अवार्ड से सम्मानित किया गया था। देश विदेश के करीब 16 चिकित्सकों को यूएसए की इस प्रतिष्ठित फैलोशिप से भारतीय विद्यापीठ के कुलपति डॉ. विवेक साओजी व सीएमसी के कोर्डिनेटर डॉ. दिनेश बादयाल द्वारा नवाजा गया। पीजीआई के एमईयू कोर्डिनेटर डा राकेश मित्तल ने कहा कि एनएमसी के नए पाठ्यक्रम में बदलाव से मेडिकल एजुकेशन की फैलोशिप से पीजीआई में पढाई के स्तर को काफी बढावा मिलेगा।