spot_img

Rishikesh : खाई में गिरी टाटा सूमो, दो लोगों की मौत, 9 घायल

ऋषिकेश : (Rishikesh) उत्तराखंड के टिहरी गढ़वाल में रविवार को बड़ा हादसा हो गया। एक टाटा सुमो वाहन खाई में गिर गया। हादसे में 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि नौ लोग घायल हो गए। घायलों में चार लोगों का गजा अस्पताल में उपचार चल रहा है, जबकि पांच गंभीर घायलों को ऋषिकेश एम्स में रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार टिहरी गढ़वाल में तहसील गजा के दुवाकोटी के पास एक टाटा सूमो अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और 9 लोग घायल हैं। राहत बचाव कार्य जारी है।

एसडीआरएफ टीम के निरीक्षक कवींद्र सजवान ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर तुरंत टीम को घटनास्थल पर रवाना किया गया। टाटा सुमो वाहन सवारियों को लेकर गजा से चंबा की ओर जा रहा था। यह वाहन लोकल बताया जा रहा है।

Silvassa : सिलवासा के अद्वैत गुरुकुल में ‘कौशल बोध’ क्षमता निर्माण कार्यक्रम का सफल आयोजन

सिलवासा : (Silvassa) सीबीएसई के दिशानिर्देशों के अनुरूप कौशल शिक्षा के अनिवार्य कार्यान्वयन को सुदृढ़ करने के उद्देश्य से सिलवासा स्थित अद्वैत गुरुकुल (Advait...

Explore our articles