लहरिया प्रिंट दुपट्टा इन दिनों खूब प्रचलन में है। इस दुपट्टे को हर रंग की ड्रेस पर कैरी किया जा सकता है। जिन महिलाओं को सलवार सूट पसंद है, उनके वार्डरोब मे लहरिया प्रिंट का दुपट्टा आसानी से मिल जाएगा। पर वक्त के साथ इस दुपट्टे की रंगत उड़ने लगती है और पुराने लगने लगते हैं। ऐसे में ज्यादातर महिलाएं पुराने दुपट्टे को फेंकना या फिर पोछा बनाकर इस्तेमाल करती हैं।
यदि आप भी अपने खूबसूरत पुराने लहरिया प्रिंट दुपट्टा के बारे में ऐसा ही कुछ सोच रही हैं। तो हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताएंगा जहां अपने दुपट्टे का दुबारा इस्तेमाल कर सकती हैं।

बनाएं स्टोल
पुराने लहरिया दुपट्टे को खूबसूरत स्टोल का रूप दे सकती हैं। स्टोल बनाते समय आप इसे काटकर थोड़ा छोटा कर ले। अब इसमें गोटा या फिर पेंडेंट लगाकर लॉन्ग स्कर्ट, जीन्स, या शॉर्ट कुर्ती के साथ कैरी करें।
बनाएं हैडबैंड
एक बार फिर हैडबैंड का दौर लौट आया है। पुराने दुपट्टे से भी आप खूबसूरत नॉट के साथ हैंडबैंड तैयार किया जा सकता है। इसे आप जींस, स्कर्ट, सूट, शॉर्ट या प्लॉजो पर आसानी से कैरी किया जा सकता है।
तैयार करें शॉर्ट कुर्ती
इन दिनों जींस के साथ कलरफुल शॉर्ट कुर्ती काफी ट्रेंड में है। इसलिए या पुराने पड़े लहरिया प्रिंट दुपट्टे की शॉर्ट कुर्ती बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। इस बात का ध्यान रखें कि इसे कैरी करते समय स्तर जरूर लगाएं। या फिर चाहें तो अपने साथ स्पेगेटी जरूर रखें।
चूड़ियों पर चिपकाएं
दुपट्टा किसी भी तरह कैरी करने की कंडिशन में नहीं है, तो आप इसे चूड़ियों पर इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके लिए दुपट्टे की पतली स्ट्रिप निकाल लें। अब इसे चूड़ियों पर लपेटकर चिपका दें। इससे न केवल चूड़ियां ट्रेडिशनल बल्कि बेहद खूबसूरत लगेंगी। रॉयल लुक देने के लिए आप इसपर खूबसूरत डिजाइनर स्टोन भी लगा सकती हैं।