spot_img

Ratlam : 462 करोड़ की लागत से बनने वाले मेगा इंडस्ट्रीयल पार्क की सौगात प्रसन्नता की लहर

रतलाम : रतलाम ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के बिबड़ौद के जुलवानिया क्षेत्र में 1466 हैक्टर क्षेत्र में 462 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाले मेगा इंडस्ट्रीयल पार्क का शिलान्यास प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बीना में आयोजित रिफायनरी एवं पेट्रो केमिकल काम्पलेक्स और दस नई औद्योगिक परियोजनाओं के शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान किया। जिससे अब इस क्षेत्र में औद्योगिक विस्तार की संभावनाएं प्रबल हो गई है। इस शिलान्यास के साथ ही रतलाम में भाजपा नेता-कार्यकर्ताओं ने आज प्रसन्नता व्यक्त करते हुए आतिशबाजी की तथा प्रधानमंत्री का लाईव कार्यक्रम भी शहर विधायक के कार्यालय पर देखा गया।

इस इंडस्ट्रीयल मेगा पार्क में कपड़ा, आटोमोबाइल, औषधी जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों के लिए एक महत्वपूर्ण अवधारणा की गई है। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे से जुड़ाव होने से पूरे क्षेत्र का आर्थिक विकास तेजी से होगा, साथ ही रोजगार के अवसर भी सुलभ होंगे।

प्रधानमंत्री द्वारा रतलाम इंडस्ट्रीयल मेगा पार्क की आधार शिलान्यास रखे जाने पर भाजपा नेताओं, कार्यकर्ताओं सहित आम नागरिकों में हर्ष व्याप्त है। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने विधायक चेतन्य काश्यप का सम्मान किया और सभी ने एक-दूसरे को बधाई दी। इस दौरान पूर्व जिलाध्यक्ष कन्हैयालाल मौर्य, बजरंग पुरोहित, मनोहर पोरवाल, प्रदीप उपाध्याय,प्रेम उपाध्याय, आरडीए अध्यक्ष अशोक पोरवाल, निगम अध्यक्ष मनीषा शर्मा, पार्षदगण एवं एमआईसी सदस्य भी उपस्थित थे।

प्रमुख व्यापारिक केंद्र बनेगा रतलाम

श्री काश्यप ने कहा कि इस पार्क की स्थापना से रतलाम की दशा और दिशा दोनों बदल जाएगी। रतलाम अब महानगर ही नहीं अपितु मालवा-निमाड़ का प्रमुख औद्योगिक एवं व्यापारिक केंद्र बनेगा।

Explore our articles