रतलाम : मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार पुलिस महानिदेशक सुधीर सक्सेना के जारी आदेश के तहत रतलाम जिले के पुलिसकर्मियों को भी साप्ताहिक अवकाश प्रदाय किए जाने हेतु निर्देश जारी हुए हैं।
पुलिस अधीक्षक राहुल लोढ़ा ने रविवार को बताया कि 7 अगस्त से प्रत्येक पुलिस अधिकारी,कर्मचारियों को सप्ताह में एक दिन का अवकाश प्रदान किया जाएगा, ताकि वे अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर सके।



