रतलाम : जिले क जावरा के रतलामी गेट पर ड्यूटी दे रहे एक पुलिस जवान के साथ पंजाब के फर्जी लेबर इंस्पेक्टर बन के आए आरोपितों ने धोखाधड़ी करने की कोशिश की। पुलिसकर्मी की सूझबूझ से ठगी नहीं कर पाए और पकड़े गए।
मिली जानकारी के अनुसार शहर पुलिस थाना में पदस्थ आरक्षक राजेश पंवार रतलामी गेट पर ड्यूटी दे रहे थे। इसी दौरान स्कार्पियों में सवार 2 लोग आए और खुद को पंजाब सरकार का लेबर इंस्पेक्टर बताया और कहने लगे कि हमें नकद 50 हजार की राशि की जरूरत है। हमारे बैंक खाते में राशि पड़ी है, लेकिन यहां निकालने के एटीएम वगैरह नहीं काम कर रहा है, वे ब्लॉक हो गए। आप नकद दे दें या किसी दुकानदार से नकद दिलवा दें, हम फोन पे पर नकद ट्रांसफर कर देंगे। इस पर पुलिस जवान राजेश को शंका हुई और अपनी सूझबूझ से आरोपियों को उलझाया। उसके बाद थाने से बीट आरक्षकों को बुलाया। आरोपियों के आईडी कार्ड चैक किए, जो फर्जी निकले। वाहन के कागज जांच किए तो वो भी गलत निकले। उसके बाद उन्हें पुलिस थाने ले गए, वहां पूछताछ की तो सब कुछ सामने आ गया।
जांच अधिकारी एसआई केके सिंह ने बताया कि शहर पुलिस थाना में आरोपी सिरसा हरियाणा निवासी गुरदीप सिंह पिता मुंशी सिंह (42) और जिला मोगा पंजाब निवासी लखविंदर सिंह पिता सुदाकर सिंह पर आईपीसी की धारा 419, 420, 482 में प्रकरण दर्ज कर जांच प्रारंभ कर दी हैं।



