Ratlam : वडोदरा-हरिद्वार के बीच ग्रीष्मकालीन स्पेशल के विस्तारित फेरे निरस्त

0
119

रतलाम : पश्चिम रेलवे रतलाम मंडल से होकर गुजरने वाली गाड़ी संख्या 09129 वडोदरा हरिद्वार साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस, वडोदरा से 8 जुलाई से चलने वाली तथा गाड़ी संख्या 09130 हरिद्वार वडोदरा साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस, हरिद्वार से 9 जुलाई से चलने वाली निरस्त रहेगी अर्थात गाड़ी संख्या 09129/09130 वडोदरा हरिद्वार वडोदरा साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस का परिचालन निरस्त कर दिया गया है।