रतलाम : जिले के नामली थाना क्षेत्र के एक गांव में नौ वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म की घटना को लेकर नागरिकों में काफी आक्रोश व्याप्त है। मामले को लेकर मंगलवार को काफी संख्या में नागरिकों ने आरोपी को फांसी देने, उसके मकान पर बुलडोजर चलाने, पीडि़ता को एक करोड़ रुपये देने की मांग को लेकर आज कलेक्टर कार्यालय पर धरना दिया गया।
ज्ञातव्य है कि 10 जून की रात को बालिका अपने घर के बाहर नानी के साथ सो रही थी, तभी आरोपी राजेन्द्रसिंह वहां पहुंचा और बालिका को उठाकर निकट केे जंगल में ले गया जहां उसके साथ दुष्कर्म किया और बाद में घर के बाहर छोडकर भाग गया। पीडि़ता के परिजन बालिका को जिला अस्पताल लेकर आए जहां बाद में डाक्टर ने दुष्कर्म होने की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, तब से इस क्षेेत्र में आक्रोश व्याप्त है।