spot_img

Ratlam : स्टेशन पर हुआ प्रसव, मां और बच्चा दोनों स्वस्थ

रतलाम : रतलाम स्टेशन पर गाड़ी संख्या 15668 कामाख्या गांधीधाम एक्सप्रेस के स्लीपर कोच में कानपुर सेंट्रल से छायापुरी के लिए यात्रा कर रही एक महिला यात्री का प्रसव पीड़ा शुरू हो गया। ऑन ड्यूटी चेकिंग स्टॉफ को इसकी सूचना मिलते ही वाणिज्य कंट्रोल रतलाम को रतलाम स्टेशन पर डॉक्टर एवं एंबुलेंस उपलब्ध कराने की सूचना दी गई। वाणिज्य कंट्रोल द्वारा तत्परता से इसकी सूचना संबंधित विभागों की दी गई।

रतलाम स्टेशन पर शुक्रवार को ट्रेन आगमन से पूर्व रेलवे चिकित्सालय के डॉक्टर अपनी टीम के साथ, रेलवे सुरक्षा बल के जवान, वाणिज्य विभाग के कर्मचारी संबंधित कोच के सामने उपलब्ध थे। संबंधित महिला को ट्रेन से उतारते ही रतलाम स्टेशन पर ही प्रसव हो गया। रेलवे चिकित्सालय के डॉक्टर एवं नर्स ने महिला यात्री की प्राथमिक उपचार कर रेलवे एम्बुलेंस से बाल चिकित्सालय रतलाम भेजा गया। रेलवे के डॉक्टर ने बताया कि मॉं और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।

काफी शॉर्ट नोटिस में भी इस प्रकार की सुविधाएं शीघ्रता से उपलब्ध कराना एक सुव्यवस्थित टीम वर्क को प्रदर्शित करता है। रतलाम मंडल यात्री सेवा के साथ इस प्रकार के मानव सेवा के लिए भी सदैव तत्पर है।

Chandigarh : पंजाब सिविल सचिवालय को बम से उड़ाने की धमकी

चंडीगढ़ : (Chandigarh) हरियाणा और पंजाब (Haryana and Punjab) की राजधानी चंडीगढ़ स्थित पंजाब सिविल सचिवालय को आतंकी संगठन ने बम से उड़ाने की...

Explore our articles