spot_img
HomelatestRatlam : इंदौर से पुरी-गंगासागर, वैद्यनाथ एवं गया जाएगी भारत गौरव पर्यटक...

Ratlam : इंदौर से पुरी-गंगासागर, वैद्यनाथ एवं गया जाएगी भारत गौरव पर्यटक ट्रेन

रतलाम : रेल मंत्रालय ने देश के विभिन्न भागों से भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों का संचालन शुरू किया है। इसी क्रम में इंदौर से पुरी-गंगासागर, वैद्यनाथ एवं गया के लिए पर्यटक ट्रेन रवाना की जाएगी।

मध्यप्रदेश के तीर्थ यात्रियों के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कारपोरेशन लिमिटेड (आई.आर.सी.टी.सी.) द्वारा भारत गौरव पर्यटक ट्रेन का संचालन किया जा रहा है। यह ट्रेन 4 सितंबर को इंदौर शहर से पुरी-गंगासागर के साथ वैद्यनाथ एवं गया दर्शन यात्रा के लिए रवाना होगी। यह ट्रेन मध्यप्रदेश के इंदौर, देवास, उज्जैन, सीहोर, रानी कमलापति, इटारसी जबलपुर, कटनी एवं अनूपपुर स्टेशनों से होते हुए जाएगी, जहाँ से यात्री इस ट्रेन पर सवार हो सकेंगे। 08 रातें/09 दिनों की इस यात्रा में पुरी, गंगासागर, वैद्यनाथ एवं गया के दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जायेगा। इसके लिए यात्रियों को महज रु. 14,950/- प्रति व्यक्ति (इकॉनामी श्रेणी), रु. 23,750/- प्रति व्यक्ति (स्टैण्डर्ड श्रेणी) एवं रु. 31,100/- प्रति व्यक्ति (कम्फर्ट श्रेणी) का खर्च उठाना होगा।

आईआरसीटीसी, इस सर्व समावेशी टूर की पेशकश कर रहा है, जिसमें भारत गौरव ट्रेन के विशेष एलएचबी रेक में आरामदायक रेल यात्रा, ऑन-बोर्ड और ऑफ-बोर्ड भोजन, सडक़ परिवहन और गुणवत्तायुक्त बसों में दर्शनीय स्थलों की यात्रा, यात्रा कार्यक्रम के अनुसार आवास की व्यवस्था, यात्रा में टूर एस्कॉर्ट्स, यात्रा बीमा, ऑन-बोर्ड सुरक्षा और हाउसकीपिंग की सेवा शामिल

है।

इक्छुक पर्यटक इसकी बुकिंग आई.आर.सी.टी.सी. के भोपाल, जबलपुर एवं इंदौर रेल्वे स्टेशन कार्यालय में स्थित कार्यालयों में तथा निम्नलिखित फोन नम्बरों पर संपर्क कर सकते है:-

इंदौर – 0731-2522200, 8287931723, 9321901866

भोपाल – 8287931729, 9321901861, 9321901862

जबलपुर – 0761-2998807, 9321901832, 9987931729

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर