Ranchi : नव सृजित सेंटर ऑफ एक्सेलेंस के लिए कैडेट्स का चयन 21 से

0
172

रांची : रांची में खुले नये सेंटर ऑफ एक्सेलेंस के लिए योग्य कैडेट्स का चयन 21-23 मार्च को होगा। प्रतिभा चयन के संबंध में रांची डीएसओ के स्तर से सूचना जारी कर दी गई है। इसके मुताबिक, बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, मोरहाबादी में फुटबॉल खेल के लिए निर्धारित अवधि में ट्रायल होगा।

इसी तरह कुश्ती के लिए गणपत राय इंडोर स्टेडियम, होटवार में तथा बैडमिंटन के लिए ठाकुर विश्वनाथ इंडोर स्टेडियम, होटवार में ट्रायल होगा। हर सेंटर के लिए 25-25 योग्य बालक, बालिकाओं का चयन होगा।पूर्व में सेंटर ऑफ एक्सेलेंस के लिए हुए ट्रायल में चयनित प्रशिक्षुओं की समीक्षा करते उन्हें वरीयता दी जाएगी। राष्ट्रीय, राज्य स्तरीय खेल प्रतियोगिता में भागीदारी कर चुके खिलाड़ियों को भी प्राथमिकता दी जाएगी। प्राथमिकता के आधार पर 16-18 वर्ष के आयुवर्ग के खिलाड़ियों को महत्व दिया जाएगा, ताकि उन्हें लंबे समय तक ट्रेनिंग देकर उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए तैयार किया जा सके।