रांची:(Ranchi) पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग (Youth Affairs Department) के सचिव ने सभी जिला खेल पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक 18 जुलाई को बुलाई है।
बैठक में खेल निदेशक, पर्यटन निदेशक और सांस्कृतिक निदेशक भी शामिल रहेंगे। इस बैठक में 12 बिंदुओं पर समीक्षा की जायेगी। इनमें स्वीकृत, निर्मित प्रखंड स्तरीय स्टेडियम की डिटेल रिपोर्ट, जहां रिपेयरिंग, रेनोवेशन की जरूरत हो उससे जुड़ा प्रस्ताव, सिदो कान्हू युवा क्लब निबंधन की अद्यतन स्थिति, जहां जहां प्रखंड स्तरीय स्टेडियम नहीं है, उसके प्रस्ताव की समीक्षा की जायेगी।
इस संबंध में विभाग ने पत्र जारी किया है। पत्र में विभागीय योजनाओं के प्रगति की समीक्षा एवं योजनाओं के कार्यान्वयन को गति प्रदान करने के उद्देश्य से सचिव, पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवाकार्य विभाग, झारखंड की अध्यक्षता में प्रत्येक माह के तृतीय बुधवार (अवकाश की स्थिति में अगले दिन) को सुबह 11:30 बजे समीक्षात्मक बैठक करने को कहा गया है।