11.1 C
London
Sunday, June 4, 2023
HomelatestRanchi : अब शिक्षा विभाग कराएगा एसजीएफआई से जुड़े कार्यक्रम : सरोजनी...

Ranchi : अब शिक्षा विभाग कराएगा एसजीएफआई से जुड़े कार्यक्रम : सरोजनी लकड़ा

रांची: (Ranchi) खेल निदेशक सरोजनी लकड़ा ने कहा कि स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) की विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन और टीम भेजने का काम अब खेल विभाग नहीं करेगा। अब एसजीएफआई से जुड़े सारे कार्यक्रम शिक्षा विभाग ही आयोजित करेगा। उन्होंने यह जानकारी शुक्रवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में दी।

उन्होंने कहा कि खेल संघों के प्रतिनिधियों से चर्चा के बाद निदेशालय ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि वह एसजीएफआई के आयोजन से दूर रहेगा। पिछले दो दिनों से खेल विभाग और शिक्षा विभाग के बीच एसजीएफआई के झारखंड अंडर 19 बालक व बालिका टीम के चयन को लेकर विवाद की स्थिति आ गई थी। दोनों विभाग टीम गठन को लेकर कमर कस चुके थे। 27 मई को मेगा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में होने वाले ओपन ट्रायल को कैंसिल कर दिया गया है।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर