spot_img

Ranchi: एनआईए ने 15 लाख के इनामी नक्सली कृष्णा हांसदा को रिमांड पर लिया

रांची:(Ranchi) राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण ( NIA) ने 15 लाख के इनामी रीजनल कमेटी सदस्य कृष्णा दा उर्फ कृष्णा हांसदा उर्फ कृष्णा मांझी उर्फ अविनाश दा उर्फ आनंद को रिमांड पर लिया है। गिरिडीह जिले के पीरटांड थाना क्षेत्र के मंडलडीह, लेधवा निवासी से एनआईए 20 मई तक पूछताछ करेगी।पारसनाथ इलाके का आतंक कृष्णा हांसदा को जनवरी में पुलिस ने गिरफ्तार किया था।

एनआईए ने टेरर फंडिंग के एक मामले में जनवरी 2021 में मनोज कुमार, कृष्णा दा उर्फ कृष्णा हांसदा उर्फ कृष्णा मांझी उर्फ अविनाश दा उर्फ सौरभ दा उर्फ आंनद, सुनील मांझी उर्फ सुनील मुर्मू उर्फ सुनील सोरेन उर्फ चोपा सोरेन और मनोज कुमार चौधरी पर पूरक आरोप पत्र दाखिल किया था।

New Delhi : निर्मला सीतारमण के खिलाफ मानहानि मामले में लिपिका मित्रा का बयान दर्ज, अगली सुनवाई 3 फरवरी को

नई दिल्ली : (New Delhi) दिल्ली के राऊज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court in Delhi) में गुरुवार को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के...

Explore our articles