Ranchi : सब-इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप हत्याकांड की जांच शुरु, 14 हिरासत में

0
266

रांची : स्पेशल ब्रांच में पदस्थापित पुलिस सब-इंस्पेक्टर अनुपम कच्छप की कांके थाना क्षेत्र के रिंग-रोड में हुई हत्या की घटना को लेकर एसआईटी टीम ने अनुंसधान शुरु कर दिया है। मामले में पुलिस ने 14 लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। ग्रामीण एसपी सुमित अग्रवाल के नेतृत्व में दो डीएसपी, आठ इंस्पेक्टर और पांच सब-इंस्पेक्टर को एसआईटी टीम में शामिल किया गया है। प्राथमिकी दर्ज कर मामले के गुणवतापूर्ण अनुसंधान,उद्भेदन और अपराधियों की गिरफ़्तारी के लिए छापेमारी शुरु कर दी गयी है। घटनास्थल पर एफएसएल के विशेषज्ञ दल ने घटनास्थल का मुयायना कर घटना से जुड़े प्रदर्श और खोखा जब्त किये है। घटनास्थल और अपराधियों के आने और जाने के सभी संभावित मार्गों पर सीसीटीवी फुटेज खंगाला जा रहा है।अनुसंधान के क्रम में अन्य व्यक्तियों के साथ-साथ उन 14 व्यक्तियों से गहन पूछताछ की जा रही है जो हत्या की घटना से पूर्व मृतक के साथ बर्थडे पार्टी में शामिल थे तथा अनुसंधान के सभी मानवीय और तकनीकी सूचना के बिंदुओं पर कार्य किया जा रहा है।

घटना की गंभीरता देखते हुए पुलिस डीआईजी अनुप बिरथरे, एसएसपीचंदन कुमार सिन्हा, ग्रामीण एसपी एवं अन्य पुलिस पदाधिकारियों के जरिये घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। सभी संभावित पहलुओं पर अनुसंधान करने का निर्देश एसआईटी टीम को दिया गया है।

डीजीपी अनुराग गुप्ता और आईजी अखिलेश झा ने मृत सब-इंस्पेक्टर के परिजनों से रिम्स जाकर मुलाक़ात की और मामले का त्वरित खुलासा करने एवं हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया।

उल्लेखनीय है कि कांके थाना क्षेत्र में स्पेशल ब्रांच के दरोगा अनुपम कच्छप की अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। उनका शव शनिवार सुबह रिंग रोड के किनारे मिला था।