रांची :(Ranchi) राजधानी रांची (capital Ranchi) में मंगलवार को होली की धूम रही। हर चौक-चौराहे पर बच्चे, युवा और बुजुर्गों ने सुबह से ही जमकर होली खेली। होली के फिल्मी गानों में युवा और बच्चे खूब थिरके। युवाओं की टोली घूम-घूम कर होली खेलती रही। साथ ही एक-दूसरे को रंग-अबीर लगाकर होली की शुभकामनाएं दी।
होली पर शहर के अंदर हुड़दंग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के लिए पुलिस का बाइक दस्ता लगातार गश्त लगाता रहा। रांची जिला बल के अलावा रैफ, रैप और होम गार्ड के जवानों को तैनात किया गया है। सभी पुलिस स्टेशनों में क्विक रिस्पॉन्स टीम की भी तैनाती की गई हैं। हर चौक-चौराहे पर पुलिस की तैनाती की गई है।
एसएसपी चंदन सिन्हा ने मंगलवार को बताया कि होली को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। कुछ जगहों पर हुड़दंग करने वाले युवकों को समझा-बुझाकर पुलिस ने हटाया। कहीं से भी कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है।
उल्लेखनीय है कि इस बार पूर्णिमा तिथि 24 मार्च को सुबह 9:23 मिनट से 25 मार्च को सुबह 11:31 मिनट तक था। इसलिए 25 को होली नहीं मनाकर 26 मार्च को ज्यादातर लोग होली मना रहे हैं जबकि कुछ लोगों ने सोमवार को भी होली मनाई।