रांची: (Ranchi) स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफ़ान अंसारी ने मंगलवार को कहा कि जल्द ही मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन रिम्स-2 की आधारशिला रखेंगे। स्वास्थ्य विभाग इसकी तैयारी में जुट गया है। वह जल्द ही राज्य को 300 नए एंबुलेंस देने जा रहे हैं। गांव में सहिया बहनों को बाइक एम्बुलेंस भी दी जाएंगी ताकि समय पर मरीज़ों को अस्पताल पहुंचाया जा सके। राज्य में अपना कैंसर हॉस्पिटल हो इस दिशा में भी प्रयास किए जायेंगे ताकि लोगों को कैंसर के इलाज के लिए राज्य से बाहर ना जाना पड़े और उन्हें आर्थिक नुक़सान भी ना हो।
स्वास्थ्य मंत्री अंसारी आज नामकुम के आईपीएच सभागार में आयोजित विश्व कैंसर दिवस पर झारखंड राज्य में सामान्य कैंसर के वृहत रूप से स्क्रीनिंग कार्यक्रम के उद्घाटन पर बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि झारखंड की अबुआ सरकार मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन के निर्देश पर स्वस्थ झारखंड की दिशा में प्रयासरत है। झारखंड के स्वास्थ्य क्षेत्र में बदलाव लाने के लिए हमारी सरकार काम कर रही है ताकि हमारा राज्य स्वास्थ्य के क्षेत्र में अव्वल रहे। राज्य सरकार झारखंड के लोगों के स्वास्थ्य की गारंटी लेगी ताकि बीमार पड़ने पर उसे बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि झारखंड के लिए आज विशेष दिन है। झारखंड में कैंसर की रोकथाम के लिए, इसके प्रचार-प्रसार के लिए, लोगों में जागरूकता लाने के लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ हमने होमवर्क किया था। झारखंड को कैंसर मुक्त बनाने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। आज इस तरह का आयोजन कई मायनों में महत्वपूर्ण है। इस बार का झारखंड का बजट झारखंड के स्वास्थ्य की दिशा तय करेगा। इस अवसर पर स्वास्थ्य मंत्री अंसारी ने कैंसर की रोकथाम एवं इससे बचाव से संबंधित पोस्टर का लोकार्पण किया।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि मैंने झारखंड में सादा पान मसाला की बिक्री पर प्रतिबंध लगाने का निर्देश दिया है। राज्य में पान मसाला की खरीद बिक्री पर बैन रहेगा। कोई भी इसकी
बिक्री करते हुए पकड़ा जाएगा तो उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। राज्य के युवाओं को मजबूत बनाना है, उन्हें स्वस्थ रखना है। राज्य सरकार कैंसर की रोकथाम के लिए लगातार प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि मोबाइल फ़ोन के रेडिएशन से भी कैंसर होने का ख़तरा है, इसलिए सोते समय सिर के पास अपना मोबाइल ना रखें।
मंत्री ने कहा कि जल्द ही राज्य में पांच नए सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल बनाने की दिशा में काम चल रहा है। सब कुछ ठीक रहा तो इसके बाद राज्य के हर जिले में एक सुपर स्पेशियालिटी हॉस्पिटल होगा। पांच नए ट्रीटमेंट प्लांट लगाने की दिशा में भी प्रयास हो रहा है। उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पताल में भी निजी अस्पतालों की तरह सभी सुविधाएं उपलब्ध हैं फिर भी हमारे चिकित्सक निजी अस्पतालों में अपनी सेवाएं देते हैं। उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र को बिजनेस की तरह नहीं बल्कि सेवा भावना से लें,अच्छा लगेगा ,सुकून मिलेगा दूसरों की सेवा कर सकेंगे। राज्य की सहिया बहनें स्वास्थ्य सेवाओं और जागरूकता को जन जन तक पहुंचाने का काम करती हैं। वे स्वास्थ सेवाओं की रीढ़ हैं। राज्य सरकार जल्द ही राज्य की सहियाओं को टैब देने जा रही है ताकि उनका काम और आसान हो सके। उन्होंने कहा कि आप निर्भीक हो काम करें और यदि कैंसर के मरीज़ का पता चले तो तुरंत सूचना दें ताकि समय रहते कैंसर मरीज़ का इलाज शुरू हो और उसकी जान बचाई जा सके। राज्य सरकार मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत इलाज के लिए पैसा दे रही है।
इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अभियान निदेशक अबू इमरान ने कहा कि झारखंड के साथ साथ पूरे विश्व में कैंसर जैसी घातक बीमारी के मरीज़ लगातार बढ़ रहे हैं। इसलिए विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर झारखंड सरकार ने पूरे राज्य में कैंसर स्क्रीनिंग करने का निर्णय लिया है। शुरुआती जांच में यदि कैंसर का पता चल जाता है तो मरीज का इलाज शुरू कर उसकी जान बचाई जा सकती है। उन्होंने कहा कि झारखंड सरकार ने मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना के तहत कैंसर के इलाज के लिए आर्थिक मदद देती है। अभी तक कई लोगों को कैंसर के इलाज के लिए मदद पहुंचाई गई है। उन्होंने कहा कि पहली बार राज्य स्तर पर यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमें राज्य के सभी स्वास्थ्य केंद्रों ,आयुष्मान आरोग्य मंदिर में कैंसर स्क्रीनिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि पूरे राज्य भर में 9 से 14 वर्ष के बच्चियों को सर्वाइकल कैंसर की रोकथाम के लिए वैक्सीन देने का भी कार्यक्रम चलाया जाएगा।