रांची : (Ranchi) मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन (Chief Minister Hemant Soren) ने वरिष्ठ अधिवक्ता विजय सिंह (senior advocate Vijay Singh) के निधन पर शोक जताया है। उन्होंने सोमवार को सोशल मीडिया एक्स पर ट्वीट कर कहा है कि बाबा के आंदोलन के साथी, वरिष्ठ अधिवक्ता, झामुमो परिवार के स्तंभ और मेरे अभिभावक स्वरूप आदरणीय विजय सिंह के निधन की खबर से अत्यंत मर्माहत हूं।
सोरेन ने कहा है कि सौम्य और सरल स्वाभव के धनी विजय ने झामुमो परिवार और दुमका की जनता की सेवा के लिए अपना पूरा जीवन लगा दिया था। उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। उन्होंने कहा है कि मरांग बुरु दिवंगत आत्मा को शांति प्रदान कर शोकाकुल परिवार को दुःख की यह घड़ी सहन करने की शक्ति दें। इस दुःख की घड़ी में पूरा झामुमो परिवार शोकाकुल परिवार के साथ खड़ा है।
उल्लेखनीय है कि दुमका जिले के झामुमो नेता वरिष्ठ अधिवक्ता विजय कुमार सिंह का आज सुबह निजी अस्पताल न्यू केयर कुम्हारपाड़ा में निधन हो गया।