रांची : रांची के बीआईटी ओपी क्षेत्र स्थित इंजीनियरिंग संस्थान BIT मेसरा के प्रोफेसर की पत्नी ने गुरुवार को पंखे में फंदा बनाकर खुदकुशी कर ली।
कैमिकल इंजीनियरिंग विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर सुमित कुमार जाना की पत्नी सतरूपा पटनायक ने खुदकुशी कर ली है। घटना की सूचना मिलते ही मेसरा ओपी प्रभारी रौशन कुमार सहित सशस्त्र बल मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। पुलिस को प्रोफेसर ने जानकारी दी है कि मृतका का रिनपास में इलाज चल रहा था।