spot_img
HomelatestRanchi: श्रीश्याम मंदिर का 19वां स्थापना दिवस 11 फरवरी को

Ranchi: श्रीश्याम मंदिर का 19वां स्थापना दिवस 11 फरवरी को

रांची:(Ranchi) श्रीश्याम मंदिर, अग्रसेन पथ (Shrishyam Temple, Agrasen Path) का 19वां स्थापना दिवस 11 फरवरी को श्रद्धापूर्वक धूमधाम से मनाया जायेगा। इसकी तैयारी जोर-शोर से की जा रही है।

मंदिर की साफ-सफाई और सज्जा का काम जारी है। मौके पर सुबह से देर शाम तक श्रद्धालु खाटू नरेश श्रीश्याम के श्रीचरणों में श्रद्धा का पुष्प चढ़ायेंगे। श्रीश्याम मंडल के सुमित पोद्दार ने बताया कि सुबह मंदिर में दैनिक पूजन-आरती के बाद गौशाला, हरमू रोड में गौ पूजन और सेवा की जायेगी। इसके बाद दिन के साढ़े 11 बजे मंदिर अविस्थत पार्किंग स्थल पर वृहत रूप में श्रीश्याम भंडारा चलाया जायेगा। शाम साढ़े चार बजे श्रीश्याम प्रभु का नैनाभीराम श्रृंगार-पूजन किया जायेगा।

उन्होंने बताया कि मंदिर में विराजमान हनुमान जी और शिव परिवार का भी भव्य रूप में श्रृंगार किया जायेगा।इसके बाद अखंड ज्योत प्रज्जवलित करने के साथ संगीतमय संकीर्तन की शुरुआत होगी, जो रात आठ बजे तक चलेगी। इस दौरान बनारस से प्रसिद्ध भजन गायक कृष्णा दधीच संग मंडल के भजन गायक श्रीश्याम की भक्ति में भजनों की ब्यार बहायेंगे।

इससे जुडी खबरें

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर