
रामपुर : भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कैम्ब्रिज विश्वविद्यालय में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के एक हालिया व्याख्यान को लेकर शनिवार को उनकी आलोचना करते हुए कहा कि जो लोग देश में ‘‘नाकाम’’ हो गये, वे विदेशी धरती से खेल कर रहे हैं।
राहुल पर तंज कसते हुए नकवी ने कहा कि जिन्हें देश में शिकस्त मिली है वे ‘परिवार को खतरे’ को देश को खतरे के रूप में पेश कर रहे हैं, ताकि वे राष्ट्र के मजबूत लोकतांत्रिक व संवैधानिक मूल्यों को नुकसान पहुंचा सकें।
नकवी ने कहा कि जो लोग परिवार को एक लोकतंत्र समझते हैं, वे इस तरह के बयान दे रहे हैं।
नकवी के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में उनके हवाले से कहा गया है, ‘‘आज देश में परिवार की परिक्रमा नहीं की जा रही है, बल्कि कड़ी मेहनत करने वालों का शासन है। जो लोग परिवार को लोकतंत्र का पर्याय समझते हैं, वे मौजूदा माहौल में संकट में हैं।’’ नकवी ने यहां अपने आवास पर होली मिलन कार्यक्रम में यह बात कही।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देश के लोकतांत्रिक मूल्य प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में मजबूत और सुरक्षित हैं।
राहुल ने ब्रिटेन के मशहूर शिक्षण संस्थान कैंब्रिज विश्वविद्यालय में दिए व्याख्यान में यह आरोप लगाया था कि भारत में लोकतंत्र पर हमला हो रहा है और प्रधानमंत्री मोदी भारत के लोकतांत्रिक ढांचे को नष्ट कर रहे हैं।
उन्होंने पेगासस जासूसी प्रकरण का उल्लेख करते हुए दावा किया था, ‘‘मेरे फोन में पेगासस था, कई और नेताओं के फोन में भी पेगासस था। गुप्तचर अधिकारियों ने मुझे बताया कि फोन पर बातचीत करते हुए कृपया सावधान रहें क्योंकि हम (आपकी बातों को) रिकार्ड कर रहे हैं।’’