रामगढ़: (Ramgarh) रामगढ़ जिले में देश का 77 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। मौके पर डीसी चंदन कुमार ने सिद्धो- कान्हू मैदान में सभी जिले वासियों को शुभकामनाएं दी।
डीसी चंदन कुमार एवं एसपी पीयूष पांडे ने परेड का निरीक्षण किया, जिसके उपरांत उपायुक्त ने झंडोत्तोलन किया। लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि 15 अगस्त का दिन भारतीय इतिहास में एक स्वर्णिम दिवस है। इस वर्ष भारत सरकार “राष्ट्र पहले, हमेशा पहले” की थीम के तहत स्वतंत्रता दिवस मना रही है। देश को आजादी मिले 76 वर्ष पूरे हो गये हैं। इस अवसर पर उन हजारों स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजली अर्पित करते हैं, जिन्होंने भारत की स्वतंत्रता की खातिर हंसते-हंसते अपना बलिदान दे दिया। आज का भारत विकास के सभी मानकों में विस्तार एवं उन्नति कर रहा है। अपने रामगढ़ जिले में जनता के सकारात्मक सहयोग से जिला प्रशासन द्वारा अनेकों विकास कार्य किये जा रहे हैं। नीति आयोग द्वारा माह मार्च 2023 में की गयी डेल्टा रैंकिंग में रामगढ़ जिला पूरे भारत में दूसरे स्थान पर रहा। स्वास्थ्य एवं पोषण थीम में रामगढ़ प्रथम स्थान पर रहा।
मनरेगा के तहत अपने जिले में वित्तीय वर्ष-2023-24 में अब तक कुल 27,555 परिवारों को 1,16,0028 (95%) सृजित मानव दिवस का रोजगार उपलब्ध कराया गया है। जिसमें महिलाओं की भागीदारी 46.22 प्रतिशत है। बिरसा हरित ग्राम योजना अन्तर्गत वित्तीय वर्ष-2023-24 में 1500 एकड़ में बागवानी का कार्य किया जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में खेल को बढ़ाने देने के लिए वीर शहीद पोटो हो खेल मैदान का कार्य कराया जा रहा है। जिसके तहत् रामगढ़ जिला को प्राप्त लक्ष्य 112 में 104 का कार्य पूर्ण करा लिया गया है। साथ ही, अमृत सरोवर योजना अन्तर्गत अब तक 88 तालाबों का निर्माण व जीर्णोद्धार कार्य पूर्ण करा लिया गया है।
समग्र शिक्षा अभियान के तहत सरकारी तथा सरकारी सहायता प्राप्त कुल 609 विद्यालयों के 71,140 बच्चों को निःशुल्क पाठ्य पुस्तकें उपलब्ध करायी गयी है। साथ ही, जिले के 03 उत्कृष्ट विद्यालयों में सीबीएसई पाठ्यक्रम के तहत् पठन-पाठन प्रारम्भ किया गया है।
आपूर्ति विभाग द्वारा रामगढ़ जिला में 09 मुख्यमंत्री दाल-भात केन्द्रों का संचालन किया जा रहा है। राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत् कुल 6,01,515 सदस्यों को प्रति सदस्य 5 किलो चावल / गेहूँ 01 रूपये की दर से तथा झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत् कुल 37,190 परिवार सदस्यों को प्रति सदस्य 05 किलो चावल 01 रूपये की दर से उपलब्ध कराया जा रहा है। पी०टी०जी० डाकिया योजना के तहत् सखी मंडल द्वारा तैयार किये गये 35 किलो खाद्यान्न का पैकेट एवं अन्य सामग्री 242 लाभुकों को घर तक मुफ्त में उपलब्ध कराया जा रहा है। सोना-सोबरन धोती-साड़ी योजना के तहत कुल 2.18.961 लाभुकों को 10 रूपये में साड़ी एवं 10 रूपये में लूंगी अथवा धोती उपलब्ध कराया जा रहा है। वहीं, पेट्रोल सब्सिडी योजना के तहत 250 रूपये प्रति माह की दर से कुल 7.761 लाभुकों को भुगतान किया गया है।
पशुपालन विभाग द्वारा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत महिला पशुपालकों को स्वावलम्बी बनाने के उद्देश्य से 320 महिला लाभार्थियों को दुधारू गाय की योजना को लाभ दिया गया है। साथ ही, मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना योजनान्तर्गत 1120 चयनित लाभुकों के खाते में 1.12 करोड़ रूपये की राशि डी०बी०टी० की गयी है।
राष्ट्रीय सामाजिक सहायता कार्यक्रम के अन्तर्गत विभिन्न पेंशन योजनाओं के तहत् कुल 93,689 लाभुकों को 1000 रूपये प्रतिमाह की दर से पेंशन भुगतान कर लाभान्वित किया जा रहा है। इसके अलावे वित्तीय वर्ष 2022-23 में गरीबी रेखा से नीचे जीवन बसर कर रहे व्यक्तियों को जाड़े में ठंड से बचाव के लिए कुल 31,852 कम्बलों का वितरण किया गया है।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय की छात्राओं द्वारा बैंड प्रस्तुति दी गई। बैंड समूह को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, जिला परिषद अध्यक्षा उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सहित उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के द्वारा स्वतंत्रता सेनानी की आश्रिता उषा सिंह, इंडियन आर्मी (सूबेदार) से सेवा निवृत्त कारगिल युद्ध में अहम भूमिका निभाने वाले हृदयनंद यादव को मोमेंटो एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। वही जिला स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए मैट्रिक परीक्षा में सोनम केसरी, इंटरमीडिएट विज्ञान में दिव्या कुमारी, इंटरमीडिएट वाणिज्य में अभिषेक कुमार व इंटरमीडिएट कला संकाय में खुशी कुमारी को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
खेल प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों में स्विमिंग के लिए जितेंद्र कुमार पटेल, किक बॉक्सिंग के लिए प्रवीण कुमार, मानस कुमार सिंह, एवं अपूर्बो मुखर्जी, एथलेटिक्स में सपना कुमारी, अंशु कुमार सिंह एवं विशाल कुमार को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
उत्कृष्ट कार्य करने वाले पदाधिकारियों व कर्मियों में विकास शाखा के प्रधान सहायक बैजू राम करमाली, ऑपरेटर हरिहर साव, अपर समाहर्ता कार्यालय के मैनेजर आईटी वेदांत कुमार, डाटा एंट्री ऑपरेटर समसुद्दीन अंसारी, डीआरडीए रामगढ़ के जिला समन्वयक साजिद अंसारी, कंप्यूटर ऑपरेटर सुनील कुमार ठाकुर, सिविल सर्जन कार्यालय से आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ऋतुराज, ड्रेसर दिलीप कुमार, अनुमंडल कार्यालय से वरीय कार्यालय अधीक्षक संजय कुमार बख्शी, उर्दू टंकक अबुल आला अंसारी, नगर परिषद कार्यालय से नगर अभियान प्रबंधक विकास आनंद, सामुदायिक संसाधनकर्ता हीना परवीन, उप निर्वाचन कार्यालय से कंप्यूटर ऑपरेटर दुर्गा प्रसाद, सहायक सिस्टम मैनेजर अभिषेक कुमार प्रसाद, आंगनवाड़ी केंद्र असनाटोला छतर मांडू की सेविका गोमी देवी, आंगनवाड़ी केंद्र करमाली टोला जामसिंग की सेविका आरती रजक, जेएसएलपीएस की जेंडर सीआरपी पूजा कुमारी, सक्रिय महिला रुचिला कुमारी को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।