spot_img

Ramgarh : कोयला तस्कर फेंक रहे थे रुपए, उठा रही थी पुलिस, चार सस्पेंड

रामगढ़ एसपी ने वायरल वीडियो पर उठाया सख्त कदम

रामगढ़ : झारखंड पुलिस की वर्दी को बदनाम करने में वर्दीधारियों का हाथ ही शामिल है। रामगढ़ में कुछ वर्दीधारी उस समय कैमरे में कैद कर लिए गए, जब कोयला तस्कर उनके सामने रुपए फेंक रहे थे। उन रुपयों को सिपाहियों द्वारा चुनने का काम किया जा रहा था। यह वीडियो जब वायरल हुआ तो रामगढ़ जिला पुलिस प्रशासन के होश उड़ गए। गुरुवार को रामगढ़ एसपी पीयूष पांडे ने इस मामले में तत्काल सख्त कदम उठाया और उन्होंने पुलिस अवर निरीक्षक समेत चार लोगों को निलंबित कर दिया है। इनमें पुलिस अवर निरीक्षक जगनारायण राम, आरक्षी ओम प्रकाश महतो, मंटू मुंडा और होमगार्ड जवान राकेश कुमार शर्मा शामिल हैं।

सीडीपीओ की जांच रिपोर्ट में सत्य पाया गया वीडियो

एसपी ने बताया कि विभिन्न माध्यमों से एक कथित वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें यह प्रतीत हो रहा था कि कुछ पुलिसकर्मी कोयला लदी मोटरसाइकिल द्वारा फेंके गए सामान जो कि पैसा जैसा दिख रहा था उसको उठा रहे थे। तुरंत संज्ञान लेते हुए उस वीडियो की जाँच अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी रामगढ़ से कराई गई। जाँच प्रतिवेदन के आधार पर उन सभी पुलिसकर्मियों को पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है।

Vikarabad : अंतरजातीय विवाह का विरोध करने पर माता-पिता की हत्या

विकाराबाद : (Vikarabad) तेलंगाना के विकाराबाद (Vikarabad district of Telangana) जिले में 23 वर्षीय एक युवती को अपने माता-पिता की कथित रूप से हत्या...

Explore our articles