Ramban : रामबन में NH-44 बंद, दूल्हे ने पैदल तय किया 7 KM का सफर

0
35

भारी बारिश से हाईवे बंद, वाहन सेवा ठप
रामबन : (Ramban)
जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में रविवार को मूसलधार बारिश के चलते आई बाढ़ से हालात बिगड़ गए। राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर भूस्खलन और जलभराव के कारण यातायात पूरी तरह बाधित हो गया। इस वजह से लोगों को जरूरी यात्राएं भी पैदल पूरी करनी पड़ रही हैं।

विवाह स्थल तक पहुंचने के लिए दूल्हे का पैदल सफर

इन्हीं कठिन हालातों में रामबन निवासी दूल्हा हशखोर अहमद ने शादी की रस्म निभाने के लिए अपने परिवार के साथ करीब 7 किलोमीटर का पैदल सफर तय करने का फैसला किया। उन्होंने कहा, “मेरी शादी है, और हमें नील गगन पहुंचना है। बारिश के चलते सड़कें बंद हो गईं, इसलिए पैदल ही निकलना पड़ा।”

सुबह 6 बजे शुरू किया सफर, 4 घंटे तक पैदल चलने की तैयारी

हशखोर अहमद ने बताया कि उन्होंने सुबह 6 बजे घर से निकलकर कारों को एक नजदीकी स्थान पर खड़ा किया और फिर पूरे परिवार के साथ 7 से 8 किलोमीटर तक पैदल चलने का निर्णय लिया। उन्होंने कहा, “अगर वापसी तक सड़क की मरम्मत नहीं हुई, तो पत्नी को भी पैदल ही घर लाना पड़ेगा।”

सरकार से की सड़कों की मरम्मत की अपील

दूल्हे ने सरकार और प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द राष्ट्रीय राजमार्ग-44 को दुरुस्त किया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके। उन्होंने कहा, “जो होना था, वो हो गया… लेकिन अब कम से कम लौटने की राह तो आसान बनाई जाए।”