spot_img
HomelatestRajouri : राजौरी के कालाकोट में आतंकवादी देखे जाने के बाद सुरक्षाबलों...

Rajouri : राजौरी के कालाकोट में आतंकवादी देखे जाने के बाद सुरक्षाबलों ने चलाया तलाशी अभियान

राजौरी : (Rajouri) राजौरी जिले के कालाकोट उपजिला के साड्डा और कंथोल क्षेत्रों में एक बार फिर आतंकवादी देखे जाने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने क्षेत्रों की घेराबंदी करते हुए तलाशी अभियान चलाया है।

स्थानीय लोगों के अनुसार उन्होंने कुछ बंदूकधारियों को साड्डा और कंथोल क्षेत्रों में घूमते हुए देखा, जिसकी जानकारी सेना को दी। सेना ने पुलिस और सीआरपीएफ के साथ मिलकर संयुक्त रूप से दोनों इलाकों की घेराबंदी कर व्यापक रूप से तलाशी अभियान चलाया। इसके अलावा बुधवार को राजौरी के अन्य इलाकों अड़गी, डणा, दलहोड़ी, थन्नामंडी के भंगाई, शाहदरा शरीफ, डीकेजी, आजमाताबाद में भी तलाशी अभियान जारी है। इलाकों में सुरक्षाबलों की संयुक्त टीमें, पैरा कमांडो और ड्रोन की मदद से चप्पा-चप्पा खंगाल रही हैं।

दरअसल, 23 अप्रैल को राजौरी के शाहदरा शरीफ के टोपा कुंडा गांव में समाज कल्याण विभाग के जूनियर असिस्टेंट मोहम्मद रजाक की आतंकवादियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद पुंछ के सुरनकोट में वायुसेना के काफिले पर हमला कर पांच जवानों को घायल कर दिया गया, जिसमें एक जवान बलिदान हो गया था। दोनों जिलों में छिपे आतंकवादियों की तलाश में व्यापक तौर पर अभियान चलाया जा रहा है।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर