Rajkot : राजकोट में 38 आरोपितों के घर-दुकानों पर चला बुलडोजर

0
37

राजकोट : (Rajkot) राज्य सरकार के गृह विभाग (Home Department) ने अपराधों से संबंधित आरोपितों के अवैध कब्जे को हटाने के लिए राज्यभर की पुलिस को निर्देश दिए गए है। इसी के तहत सोमवार को राजकोट में अवैध शराब के धंधे में शामिल 38 आरोपितों के 55 अवैध निर्माणों को ध्वस्त कर दिया गया। दूसरी ओर राज्य सरकार के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने राजकोट में हुई इस कार्रवाई को अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई को सरकार की प्रतिबद्धता बताया।

राजकोट शहर पुलिस ने सोमवार सुबह से यूनिवर्सिटी थाना क्षेत्र अंतर्गत में एक साथ 38 बूटलेगरों (अवैध शराब की हेराफेरी करने वाले) के 55 अवैध निर्माणों को जमींदोज कर दिया। राजकोट महानगर पालिका समेत पीजीवीसीएल के अधिकारियों के साथ पुलिस की मौजूदगी में सम्पूर्ण कार्रवाई की गई। पुलिस के अनुसार 38 आरोपित बुटलेगरों के 6.52 करोड़ रुपये की 2610 वर्ग मीटर जमीन से अवैध कब्जे को हटाया गया। यह डिमोलिशन रैयाधार परशुराम टेकरी के समीप किया गया। इस क्षेत्र में राजकोट स्मार्ट सिटी का काम चल रहा है।

जानकारी के अनुसार 16 मई को डीसीपी जोन 2 क्षेत्र के आरोपित अजय मानसिंह के अवैध निर्माण पर बुलडोजर चला था। यह पोपटपरा मोहल्ला नंबर 14 में स्थित मकान था। आरोपित पर अपहरण, मारपीट, छीना-छपटी, रायोटिंग और वाहन-चोरी समेत कई मामले दर्ज थे। राजकोट शहर डीसीपी जोन 2 के जगदीश बांगरवा ने बताया कि राज्य सरकार के आदेश के अनुसार आदतन अपराधियों की सूची बनाकर इनके विरुद्ध कार्रवाई शुरू की गई है। इसके अनुसार इनके अवैध कब्जे समेत बिजली कनेक्शन काटने की कार्रवाई शामिल है। सोमवार को यूनिवर्सिटी थानान्तर्गत 38 आरोपितों के 55 अवैध निर्माण को ध्वस्त किया गया है। इन आरोपितों के विरुद्ध हत्या, हत्या के प्रयास, लूट, मारपीट समेत प्रोहिबिशन की प्राथमिकी दर्ज है। इनमें से कुछ आरोपितों पर 10 से अधिक आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।

गुनाहगारों को नहीं छोड़ेगी सरकार: हर्ष संघवी

राजकोट में अपराधियों के अवैध निर्माण तोड़ने पर राज्य के गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी का बयान आया है। उन्होंने अहमदाबाद में मीडिया से कहा कि मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल के मार्गदर्शन में गुजरात पुलिस का स्पष्ट संकल्प है कि राज्य में यदि कोई गुनाह करेगा, बेगुनाहों को परेशान करेगा और सरकारी जमीन पर कब्जा करेगा तो सरकार बर्दाश्त नहीं करेगी। राजकोट में सोमवार को 38 गुनेहगारों की 38 जगहों पर जहां उन्होंने दुकान-घर या दो नंबर के काम करने का अड्डा बनाया है, सभी को ध्वस्त किया गया है। इन सभी लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई होगी। राज्य में शांति, मेहनत और इमानदारी से काम करने वालों के साथ राज्य सरकार हमेशा खड़ी है, लेकिन जो गुनाह करेगा उसे नहीं छोड़ा जाएगा।