राजगढ़: (Rajgarh) राष्ट्रीय राजमार्ग-52 पर देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र में राजगढ़ रोड़ स्थित रेल्वे पुल के समीप तेज रफ्तार कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार एक 50 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई वहीं एक अन्य को गंभीर चोटें लगी। पुलिस ने सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा और कंटेनर चालक के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।
पुलिस के अनुसार बीती रात हाइवे-52 पर राजगढ़ रोड़ स्थित रेल्वे पुल के समीप कंटेनर क्रमांक आरजे 48 जीए 1432 के चालक ने तेज व लापरवाही से चलाते हुए बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार जयराम (50)पुत्र नानूलाल मालवीय निवासी जामुनियागणेश थाना कुरावर की मौके पर ही मौत हो गई वहीं एक अन्य बाइक सवार गंभीर रुप से घायल हो गया। पुलिस ने विनोद पुत्र किशनलाल वर्मा निवासी शाकाश्यामजी की रिपोर्ट पर कंटेनर चालक के खिलाफ धारा 279, 337, 304ए, 184 एमव्ही.एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।