spot_img

Rajgarh: नाबालिग किशोरी ने भाई के दोस्त पर लगाया दुष्कर्म का आरोप, केस दर्ज

राजगढ़: शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र के मातामंड मौहल्ले में रहने वाली 16 वर्षीय किशोरी ने भाई के दोस्त पर कमला लाॅज (Kamala Lodge) में ले जाकर जबरन गलत काम और किसी से कहने की बात पर जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पुलिस ने शनिवार को मौके से फरार आरोपित के खिलाफ पाॅक्सो एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

पुलिस के अनुसार मातामंड मौहल्ला ब्यावरा निवासी 16 वर्षीय किशोरी ने बताया कि भाई के दोस्त मनोज पुत्र प्रभूलाल वर्मा निवासी नेसड़ी थाना राजगढ़ से एक साल पहले इंस्टाग्राम के जरिए दोस्ती हुई, जो कुछ दिन बाद बहाना लेकर ब्यावरा स्थित कमला लाॅज ले गया, जहां जबरन गलत किया बाद में भी शादी की बात कहकर कई बार गलत काम किया साथ ही किसी से कहने की बात पर जान से मारने की धमकी देता रहा। पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर आरोपित के खिलाफ धारा 376, 376(2)एन, 376(3), 506, 3/4, 5 एल/6 पाॅक्सो एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

New Delhi : भगवान् सोमनाथ से सबसे अधिक नफरत पंडित नेहरू को थी- भाजपा

नई दिल्ली : (New Delhi) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) (Bharatiya Janata Party) ने गुजरात स्थित सुप्रसिद्ध सोमनाथ ज्योतिर्लिंग मंदिर (Somnath Jyotirlinga temple in Gujarat)...

Explore our articles