spot_img
Homecrime newsRajgarh : सूने घर से साढ़े सात लाख के गहने और नकदी...

Rajgarh : सूने घर से साढ़े सात लाख के गहने और नकदी चोरी

राजगढ़:(Rajgarh ) जिले के छापीहेड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम संडावता में रविवार रात एक सूने घर से अज्ञात बदमाश ताला तोड़कर सोने-चांदी के गहने और नकदी चोरी कर ले गए, जिसकी कुल कीमत सात लाख 50 हजार रुपये बताई गई है। पुलिस ने सोमवार को अज्ञात के खिलाफ चोरी का प्रकरण दर्ज किया।

पुलिस के अनुसार ग्राम संडावता के वार्ड क्रमांक 12 में रहने वाले मुधुसूदन (42) पुत्र रमेशचंद टेलर ने बताया कि रविवार रात अज्ञात बदमाश सूने घर का ताला तोड़कर चार लाख रुपये नकद और सोने-चांदी के गहने चोरी कर ले गए। बताया गया है कि परिवार सहित शादी समारोह में शामिल होने दूसरे गांव गए हुए थे, तभी अज्ञात चोरों ने घर में हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने मौका-मुआयना कर अज्ञात के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर