Rajgarh : अंधे कत्ल का पर्दाफाश, एक आरोपित गिरफ्तार

0
281

राजगढ़ : पचोर थाना पुलिस टीम ने एक सप्ताह पहले हुए अंधे कत्ल का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपित का गिरफ्तार किया है, साथ ही उसके कब्जे से 30 ग्राम वजनी सोने की तमनिया जब्त की है, जबकि मामले में दो आरोपित फरार बताए गए हैं। पुलिस ने पूछताछ के बाद आरोपित को अदालत में पेश किया, जहां से उसे जेल दाखिल किया।

थाना प्रभारी डीपी.लोहिया ने सोमवार को बताया कि 26 जून को फरियादी श्रीराम रुहेला ने सूचना दी थी कि उसका चचेरा भाई संजू उर्फ संजय रुहेला दो दिन पहले किसान क्रेडिट कार्ड के लोन का पैसा जमा करने सेंट्रल बैंक पचोर गया था, जो बापिस नही लौटा, जिसका शव सूंडी नाला के समीप मिला। पुलिस ने मौके से शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पहुंचाया और मर्ग कायम कर विवेचना शुरु की। विवेचना के दौरान परिजनों ने बताया कि 26 जून को गांव के लखन पंडा के जात्रा में शामिल होने गए थे, जिसने बताया कि संजू का शव सुंडी नाला के समीप पड़ा है।

पुलिस ने संदेही लखन पंडा से पूछताछ की तो उसने जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि उसने अपने दो साथी श्याम मीना, सतीश मीना के साथ मिलकर संजू की गला घोंटकर हत्या की थी। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज किया। जांच के दौरान लखन पंडा के कब्जे से मृतक संजू की 30 ग्राम बजनी सोने की तमनिया और 12 हजार का मोबाइल जब्त किया गया वहीं सतीश और श्याम मीना के पास मृतक के 40 हजार रखे होना बताया, जो मौके से फरार है। पुलिस ने आरोपित को अदालत में पेश कर जेल भेजा।