spot_img
HomelatestRaipur: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष पर पांच करोड़ 89 लाख रुपये...

Raipur: छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के कोषाध्यक्ष पर पांच करोड़ 89 लाख रुपये के गबन करने का आरोप

रायपुर:(Raipur) छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस के पूर्व संगठन महामंत्री अरुण सिसोदिया ने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज (President Deepak Baij) को पत्र लिखकर कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल पर पार्टी फंड से पांच करोड़ 89 लाख रुपये के गबन करने का आरोप लगाया है। उन्होंने रामगोपाल अग्रवाल को पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है।

पूर्व संगठन महामंत्री अरुण सिसोदिया ने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को सोमवार को लिखे पत्र में कहा कि छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी में कोषाध्यक्ष रामगोपाल अग्रवाल ने मित्र और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश के राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा के बेटे की कंपनी टेसू मौडिया लैब गाजियाबाद को पांच करोड़ 89 लाख रुपये बिना प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम और प्रभारी महामंत्री की जानकारी और अनुमति के भुगतान किया है। जबकि कोषाध्यक्ष को कार्यादेश जारी करने अनुमति नहीं है और पार्टी बायलोज के अनुसार प्रदेश कार्यकारणी में प्रस्ताव लाकर पास करना आवश्यक है। प्रदेश अध्यक्ष के नोट शीट पर सहमति भी लिया जाना जरूरी है।

उल्लेखनीय है कि रामगोपाल अग्रवाल वही शख्स हैं जिनके ऊपर कोयला ट्रांसपोर्टर्स से 25 रुपये प्रति टन की दर से कमीशन लेने का आरोप है। बीते दिनों ईडी ने रामगोपाल अग्रवाल के कई ठिकानों पर दबिश भी दी थी, जिसके बाद वो लंबे समय से फरार हैं। वहीं, अब पार्टी के ही नेता ने रामगोपाल अग्रवाल पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर