रायपुर: (Raipur) जांजगीर जिला के अकलतरा थानांतर्गत जहरीली शराब पीने से दो सगे भाई सहित तीन लोगों की मौत हो गई है। घटना अकलतरा थाना क्षेत्र के ग्राम बांधा बरसाही की है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच शव पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्रवाई में जुटी है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम बांधा बरसाही में रहने वाले दो भाई और उसके एक रिश्तेदार ने गांव के पास से शराब खरीदकर सेवन किया था। शराब सेवन के बाद दोनों भाई और उनका रिश्तेदार घर पहुंचे थे, इसी दौरान उनकी तबियत बिगड़ने लगी। लोग कुछ समझ पाते इतने में दोनों भाईयों की घर पर ही मौत हो गयी। वहीं गंभीर रूप से पीड़ित तीसरे शख्स को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही उसने भी दम तोड़ दिया।
घटना के बाद से क्षेत्र में एक बार फिर जहरीली शराब से तीनों ग्रामीणों की मौत का आरोप लगाया जा रहा है। ग्रामीणों की सूचना पर अकलतरा थाना से पुलिस मौके पर पहुंच गयी है। पुलिस मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। अकलतरा थाना प्रभारी ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है।


