spot_img
HomechhattisgarhRaipur : प्रदेश का अनुपूरक बजट महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा...

Raipur : प्रदेश का अनुपूरक बजट महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा : मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े

रायपुर : (Raipur) छत्तीसगढ़ विधानसभा में 23 जुलाई को साय सरकार का विधानसभा में प्रथम अनुपूरक ध्वनिमत से पारित हुआ। सदन में वित्त मंत्री ओपी चौधरी (Finance Minister OP Choudhary) द्वारा वर्ष 2024-25 के लिए प्रस्तुत किए गए सात हजार 329 करोड़ रुपये के प्रथम अनुपूरक बजट में महतारी वंदन योजना, पीएम जनमन योजना, के साथ खेल सुविधाओं, आंगनबाड़ी भवन, सहित अनेक योजनाओं एवं विकास कार्यों के लिए प्रावधान रखे गए हैं। साय सरकार ने यह अनूपूरक बजट विकसित भारत और छत्तीसगढ़ विजन 2047 को ध्यान में रखते हुए बनाया है।

बजट सत्र पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा कि यह बजट महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा। साथ ही उन्होंने बताया कि महतारी वंदन योजना के लिए चार हजार 900 करोड़ रुपये का अतिरिक्त प्रावधान किया गया है। इस बजट में गरीब, महिला, मध्यमवर्गीय, छोटे व्यापारियों सहित सभी वर्गों का ध्यान रखा गया। जिससे प्रदेश का चौमुखी विकास हो सके। इस अनुपूरक बजट के लिए लक्ष्मी राजवाड़े ने प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय एवं प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी को प्रदेशवासियों की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएं दी और आभार व्यक्त किया।

spot_imgspot_imgspot_img
इससे जुडी खबरें
spot_imgspot_imgspot_img

सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली खबर