रायपुर:(Raipur) छत्तीसगढ़ विधानसभा (Chhattisgarh Assembly) की छठवें दिन की कार्यवाही दो दिन के अंतराल के बाद आज सोमवार को फिर शुरू होगी।आज की कार्यवाही में बस्तर और सरगुजा जिला में आदिवासी विकास प्राधिकरण द्वारा स्वीकृत कामों को लेकर भी सदन में चर्चा हो सकती है। वित्तीय सत्र 2024-25 के बजट पर सामान्य चर्चा भी होगी।
छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र का आज छठवां दिन है। आज प्रश्नकाल में आदिम जाति विकास मंत्री रामविचार नेताम, वित्तमंत्री ओपी चौधरी अपने विभाग से जुड़े प्रश्नों का उत्तर देंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, स्कूल शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, खाद्य मंत्री दयालदास बघेल, सहकारिता मंत्री केदार कश्यप पत्रों को पटल पर रखेंगे। ध्यानाकर्षण के दौरान विधायक राजेश मूणत नवा रायपुर स्मार्ट सिटी और रायपुर स्मार्ट सिटी में अपात्र कंपनियों को कार्य दिए जाने पर आवास एवं पर्यावरण मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। लखेश्वर बघेल नारायणपुर आदिवासी किसान द्वारा बैंक से लिये कर्ज जमा नहीं कर पाने से आत्महत्या किये जाने पर सहकारिता मंत्री का ध्यान आकर्षित करेंगे। अनिला भेड़िया, दलेश्वर साहू, रायमुनि भगत, हर्षिता स्वामी बघेल याचिकाओं को प्रस्तुत करेंगे।वित्तीय वर्ष 2024-25 आय व्यय पर चर्चा होगी।