spot_img

Raipur : आरडीए ने सरचार्ज में छूट की अवधि 15 दिन बढ़ाई

रायपुर:(Raipur ) रायपुर विकास प्राधिकरण ने आवंटितियों की मांग पर बकाया राशि में सरचार्ज की छूट को 15 दिनों के लिए बढ़ा दिया है। पहले सरचार्ज में छूट 31 अगस्त 2023 तक थी। मुख्य कार्यपालन अधिकारी धर्मेश साहू ने आवंटितियों की सुविधा एवं सहूलियत के लिए उनकी मांग पर छूट का लाभ लेने के लिए 15 सितंबर 2023 तक का समय बढ़ा दिया है।

प्राधिकरण प्रशासन ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर आवंटतियों को बकाया राशि के एक मुश्त भुगतान करने पर आवासीय् और व्यावसायिक संपत्तियों में सरचार्ज राशि में क्रमशः 50 व 30 प्रतिशत की छूट की घोषणा की थी। अब आवंटिति 15 सितंबर तक कौशल्या माता विहार और इन्दप्रस्थ रायपुरा के प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत निर्मित फ्लैट्स सहित पुरानी योजनाओं में अपनी बकाया राशि में एक मुश्त भुगतान पर सरजार्ज राशि में छूट का लाभ ले सकेगें।

New Delhi : विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हेकिल्स का आईपीओ लॉन्च, 9 तक लगा सकते हैं बोली

नई दिल्ली : (New Delhi) इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और थ्री व्हीलर बनाने वाली कंपनी विक्ट्री इलेक्ट्रिक व्हेकिल्स इंटरनेशनल (Victory Electric Vehicles International) का 34.56...

Explore our articles