रायपुर : मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए 12 जिलों में भारी बारिश को लेकर बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, मुंगेली, जांजगीर चांपा, रायपुर, बलौदा बाजार, महासमुंद, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम और राजनांदगांव जिले में लेकर चेतावनी दी गई है।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार (27 जुलाई) रात को प्रदेश के अधिकांश जिलों में लगभग एक से डेढ़ घंटे तेज बारिश हुई। राजधानी रायपुर सेजबहार सहित भाठागांव में लोगों के घरों में पानी घुस गया।सड़कों और गलियों में पानी 8 फीट ऊंचा बहने लगा।वहीं राजधानी की डी.डी.नगर सहित कई हिस्सों में लोगों के घरों के टॉयलेट में पानी ऊपर आकर बहने से नगर निगम के इंतजामों की पोलपट्टी खुल गई।कच्चे मकान वालों ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाई।दूसरे के घरों की छत पर रेस्क्यू के इंतजार में सुबह हुई।सुबह एसडीआरएफ की टीम ने लगभग 100 से लोगों लोगों को राहत शिविरों तक पहुंचाया है।
बस्तर संभाग में कई क्षेत्रों में बीते 24 घंटों से बारिश रूक-रूककर हो रही है।सीमावर्ती महाराष्ट्र और तेलंगाना राज्य में बारिश के चलते बीजापुर की तरफ आवागमन ठप्प है।भोपालपट्टनम ब्लाक मुखयालय से 15 किमी दूर महाराष्ट्र के सोमनपल्ली को जोड़ती सड़क पर नाले का जलस्तर बढ़ गया है । तेलंगाना मार्ग की तरफ गंगाराम के नजदीक सड़क डूब गई है। जिसकी वजह से इस क्षेत्र में आवागमन रुका हुआ है।