Raipur : रायपुर के अशोका हॉस्पिटल पर नगर निगम ने लगाया 50 हजार का जुर्माना

0
29

रायपुर : (Raipur) छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर (Raipur, the capital of Chhattisgarh) के पंडरी स्थित अशोका हॉस्पिटल (Ashoka Hospital in Pandri) पर मेडिकल वेस्ट को खुले में फेंकने और पाइपलाइन से दूषित जल रिसाव के मामले में नगर निगम ने ₹50हजार रुपये का जुर्माना लगाया है।

नगर निगम की स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रीति पाणिग्रही (Municipal Health Officer Dr. Preeti Panigrahi) ने आज जानकारी देते हुए बताया कि आयुक्त के निर्देश और जनशिकायत के बाद अशोका हॉस्पिटल परिसर का निरीक्षण किया गया। जांच में पाया गया कि अस्पताल के सामने वेस्ट पाइपलाइन टूटी हुई है, जिससे संक्रमित और दूषित जल का रिसाव हो रहा था।इसके अलावा मेडिकल वेस्ट के सुरक्षित निस्तारण में भी लापरवाही बरती जा रही थी।जो सार्वजनिक स्वास्थ्य के लि गंभीर खतरा बन सकता था।

स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि स्थिति की गंभीरता को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन पर ₹50हजार के साथ चेतावनी दी गई है कि यदि व्यवस्था में सुधार नहीं किया गया, तो अस्पताल को सील करने की कार्रवाई भी की जा सकती है