रायपुर : कांकेर जिले के पखांजूर में पिछले दिनों हुई भाजपा जिला उपाध्यक्ष और पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष असीम राय की हत्या के मामले में पुलिस ने शूटर विकास तालुकदार को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपित के पास से हत्या में इस्तेमाल की गई पिस्टल भी बरामद कर ली है। इस हत्याकांड के 11 आरोपितों को पुलिस पहले भी गिरफ्तार कर चुकी है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, बताया जा रहा है कि असीम राय की हत्या के बाद आरोपित पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र के गढ़चिरौली भाग गया था, जहां छिपा हुआ था। पुलिस ने आरोपित को महाराष्ट्र के गढ़चिरौली से वारदात के छठे दिन पकड़ा है।
इस हत्याकांड में अब तक बप्पा गांगुली, कांग्रेस पार्षद विकास पाल, जितेन्द्र बैरागी, सोमेन्द्र मंडल सहित 11 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, मुख्य शूटर विकास तालुकदार फरार था, जिसे पुलिस ने पकड़ने में कामयाबी हासिल की है।
ज्ञात हो कि सात जनवरी को असीम की सरेराह गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। पुलिस रविवार को मामले का खुलासा पुलिस करेगी।