रायपुर : (Raipur) भाजपा सरकार की नक्सल उन्मूलन नीति और निरंतर सशक्त रणनीतिक प्रयासों के तहत छत्तीसगढ़ के बस्तर (दण्डकारण्य क्षेत्र) के लगभग 200 से अधिक माओवादी कैडर आज शुक्रवार काे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय (Chief Minister Vishnudev Sai) के समक्ष आत्मसमर्पण करेंगे। इन 200 माओवादियों में रूपेश सहित कई बड़े कैडर के नक्सली शामिल हैं। इस कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के गृहमंत्री विजय शर्मा (Chhattisgarh Home Minister Vijay Sharma) और बस्तर रेंज आईजी पी सुंदरराज के साथ अन्य अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
बस्तर आईजी पी. सुंदरराज (Bastar IG P. Sundarraj) के मुताबिक आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों में केंद्रीय कमेटी मेंबर रूपेश उर्फ आसन्ना इसके अलावा दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी के सक्रिय नक्सली भास्कर और राजू सलाम के अलावा नक्सली प्रवक्ता राणीता (Naxalite spokesperson Ranita) भी सरेंडर कर रही है। माड़ डिवीजन से करीब 158 नक्सलियों में 70 नक्सली अपने हथियार के साथ सरेंडर कर रहे हैं। इसके अलावा कांकेर में सक्रिय रहे 50 नक्सलियों में 39 नक्सली अपने हथियार पुलिस के समक्ष डाल रहे हैं।



